सियाराम जयराम, जय-जय राम, सियाराम जय सियाराम,रामजन्मोत्सव पर श्रीराम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बालाघाट. आज रामनवमी पर पूरा शहर राममय नजर आ रहा है. रामनवमी पर दोपहर 12 बजे पुराने श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार के पट खोले गए. जहां भगवान राम, भ्राता लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमा की प्रतिमा पर नीले वस्त्र, अंबार की तरह नजर आ रहे थे. मंदिर के पट खुलने के बाद राममंदिर ट्रस्ट और विहिप पदाधिकारियों ने भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया और पूजा अर्चना कर महाआरती की. जिसके बाद सियाराम जयराम, जय-जय राम, सियाराम जय सियाराम.. राम भजन की प्रस्तुति कलाकारों ने दी. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.  नए श्रीराम मंदिर में भी भगवान श्रीराम का रामनवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्वा और आस्था के साथ मनाया गया. यहां भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही, भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया. नगर के पुराने और नए श्रीराम मंदिर मंे भक्तांे का सैलाब भगवान के दर्शन और पूजन में दिखाई दिया.


Web Title : DEVOTEES THRONG RAM TEMPLE ON THE OCCASION OF RAM JANMOTSAV.