निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

बालाघाट. बालाघाट टैलेंट संस्था द्वारा निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सभागार में किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया.  संस्था अध्यक्ष तपेश असाटी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 52 एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में 22 बच्चों ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेरणा वराडे सीएम राईस स्कूल, द्वितीय स्थान साक्षी पाठक टैगोर मोंटसरी  स्कूल, तृतीय वेदिका चौधरी सीएम राइज स्कूल, चतुर्थ ईशा रैकवार उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, पंचम निशा पिछोड़े अपोलो कान्वेंट स्कूल तथा वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डेलिमा मर्सकोल गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय शिवम भारती टैगोर मोंटेसरी स्कूल तथा तृतीय स्थान पर रिया उईके उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रही.  

खास बात यह रही कि बालाघाट टैलेंट संस्था द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में एक दिव्यांग कु. दिग्धा सोनकर (नेत्रहीन) द्वारा ने भी हिस्सा लेकर अपने हौंसले का प्रदर्शन किया. जिसने सहयोगी की मदद से निबंध  लिखा.  एमएलबी स्कूल प्राचार्य डॉ. मनोज जैन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हम अपने स्कूल के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं. बालाघाट टैलेंट द्वारा स्कूल में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो बहुत ही शानदार रहा. दोनो ही प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक डॉ. पूजा गोस्वामी एवं डॉ. श्रद्धा मौजूद थी. इस दौरान संस्था से पूजा अग्रवाल, दिव्या तेजवानी, नेहा डहारे, प्रखर जैन, अंकिता, पूनम बर्वे, ममता साहू, ज्योति सोनी, राशि बोथरा, सविता मधुकर सतीश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : ESSAY AND DEBATE COMPETITION ORGANIZED, SUCCESSFUL PARTICIPANTS AWARDED