आबकारी अमले ने छापामार कार्यवाही में 89 हजार रूपये से ज्यादा की अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. कलेक्टर के निर्देश पर मदिरा विनिर्माण परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 13 सितंबर को आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जिले की गठित टीम द्वारा आब. वृत्त क्षेत्र लांजी के अंतर्गत ग्राम कांद्रीकला में बाघ नदी के किनारे एवं जंगल में छापामार कार्यवाही कर 89 हजार 700 रुपये की अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त किया है.

संयुक्त टीम द्वारा कांद्रीकला में बाघ नदी किनारे और जंगल में प्लास्टिक के 49 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखे 1470 किलोग्राम महुआ लाहन, दो चढ़ी भट्टी तथा तीन प्लास्टिक के जरीकेनों में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई. महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 88200 रूपये एवं कच्ची शराब की कीमत 1500 रूपये है. महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध अड्डों पर आरोपी नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है. इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी लांजी आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके एवं हमराह स्टाफ आब. मुख्य आरक्षक भानुप्रताप पुषाम, अनाराम नारनोरे आरक्षक, धनलाल लिल्हारे का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : EXCISE MINISTER HAS SEIZED MORE THAN 89 THOUSAND RUPEES OF ILLICIT LIQUOR AND MAHUA LAHAN IN THE GUERRILLA OPERATIONS.