दो सड़क हादसे में पिता, पुत्र, पुत्री और नपा कर्मी घायल

बालाघाट. दो अलग-अलग सड़क हादसे में पिता, पुत्र, पुत्री सहित नपा कर्मी घायल हो गया. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार रामपायली थाना अंतर्गत भांडी निवासी 19 वर्षीय भीवराव पिता किशोर बांगड़े अपने पिता 44 वर्षीय किशोर पिता दशरथ बांगड़े और बहन 22 वर्षीय रक्षा बागड़े को लेकर मोटर सायकिल से गर्रा से गृहग्राम भांडी जा रहा था, रेंगाटोला नहर के पास मोड़ पर रंेगाटोला से आ रही एक अन्य मोटर सायकिल चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. जिससे वाहन सहित तीनो पिता, पुत्र और पुत्री सड़क पर गिर गये. 14 अक्टूबर की शाम लगभग 5. 30 बजे हुए इस हादसे में घायल भीवराव, कैलाश और रक्षा बागड़े को घायल हालत में 108 एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घायल भीवराम की मानें तो मोटर सायकिल चालक चंदोरी निवासी है, जिसने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से उनके वाहन को टक्कर मार दी.

जबकि एक अन्य सड़क हादसे में घायल नपा कर्मी बैहर रोड निवासी 28 वर्षीय युवक गोपाल पिता अशोक तुरकेल को घायल होने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि नपा में सफाई कर्मी गोपाल गत 14 अक्टूबर की दोपहर काम के बाद अपने घर मोटर सायकिल से लौट रहा था, इस दौरान ही सामने से आ रही एक मोटर  चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सवार गोपाल और उसका मित्र निखिल वाहन सहित सड़क पर गिरने से घायल हो गये. जिसमें गोपाल को ज्यादा चोटें होने से उसके साथी निखिल ने मोटर सायकिल से लाकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. दोनो ही मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की अग्रिम जांच के लिए तहरीर संबंधित थाना में भिजवा दी है.


Web Title : FATHER, SON, DAUGHTER AND NOPA WORKER INJURED IN TWO ROAD ACCIDENTS