संगीत महाविद्यालय संघ का गठन, संघ के प्रथम अध्यक्ष बने निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले

बालाघाट. भारत की कला संगीत की ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्था इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबंधित देश के अलग-अलग कोने में फैले समस्त संगीत महाविद्यालय ने अपने हित, अधिकारों को ध्यान में रखते हुए संगीत महाविद्यालय संघ का गठन किया है.

संघ गठन के सूत्रधार चक्रधर कत्थक केन्द्र राजनांदगाँव के डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा के अथक प्रयासों से संगीत महाविद्यालय का संचालन करने वाले सभी संचालकों ने अपनी बात कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा चंद्राकर तक पहुंचाई. यहीं से संगीत महाविद्यालय संघ के गठन का मासौदा तैयार कर संघ के संयोजक डॉ. सिन्हा द्वारा समस्त संबंधित महाविद्यालयों की अनुशंसा पर नूतन कला निकेतन के वर्तमान अध्यक्ष और विगत 50 वर्षों से कला क्षेत्र से जुड़े, राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित रूप कुमार बनवाले को संगीत महाविद्यालय संघ का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया है.

नूतन कला निकेतन के अंतर्गत संचालित होने वाला संगीत महाविद्यालय सन् 1980 से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संबंधित है. नूतन कला निकेतन के वर्तमान अध्यक्ष रूप कुमार बनवाले पर संगीत महाविद्यालय संघ ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. गौरतलब हो कि समस्त संगीत महाविद्यालय इस वक्त कोरोना आपदा की वजह से विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे है. समस्त संगीत महाविद्यालयों ने यह मांग कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा चंद्राकर के समक्ष रखी और 2020-2021 के निरंतरता शुल्क में 50 प्रतिशत की छुट प्रदान करने, निरंतरता शुल्क जमा करने का समय परीक्षा शुल्क के साथ किये जाने, प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत बढ़ने वाला परीक्षा शुल्क इस वर्ष वैश्विक आपदा के कारण नहीं बढ़ाये जाने, विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए 2020-21 की परीक्षा अवधि आगे बढ़ाई जाने जैसी मांग संगीत महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से है.  

संगीत महाविद्यालय संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष रूप कुमार बनवाले ने बताया कि संगीत महाविद्यालय काफी कम शुल्कों पर शिक्षायें देते है, परंतु विश्वविद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष शुल्क वृद्धि करने के कारण महाविद्यालयों के संचालन पर दिक्कते आती है. इस वर्ष कोविड-19 के चलते यह और ज्यादा बढ़ गई है. देशभर में खैरागढ़ विश्वविद्यालय से संबंधित सभी 52 संस्थायें, इस विषय पर कुलपति महोदय से चर्चारत है, परंतु फिलहाल कुलपति महोदया के अस्वस्थ होने के कारण कार्य पिछड़ा है. चूंकि डॉ. मोक्षदा चंद्राकर स्वयं एक ख्यातिलब्ध कलाकार हैं तो सभी को विश्वास है कि प्रशासन में संगीत महाविद्यालयों की बात भी सकारात्मक रंग लायेगी.

श्री रूप कुमार बनवाले के संगीत महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा (चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र), जिम्मी वेंकट (साईं संगीत समिति), आदित्य श्रीवास्तव (इसान संगीत महाविद्यालय), डॉ. रामेश्वर सोनी (श्री कला संगीत विधिका), श्रीमती ज्योति शर्मा (कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक), ए. के. नंदी (कला संगीत विधिका), ज्ञानचंद बाफना, रमेश रंगलानी,  आनंद कोछड़, अरूण सिंह बैस, सुरेश बाघरेचा, अखिल वैद्य, अजय गुप्ता, अशोक सिंह बैस, संतोष जैन, श्याम पंजवानी, नवनीत नायडू, सोनू बर्वे, जय कुमार जैन, शरद बुचुरकुण्डे, खुशाल बैदमूथा, सुभाष बाफना, प्रभात जुगादे, डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, चंद्रशेखर डोंगरे, भोला कनौजिया, दीपक भट्ट, श्रीकांत इंदापवार, खगेश कावरे, अशोक सागर मिश्रा, श्रीमती ओमेश्वरी माथरे, मधु हरपाल, मदन सोनी, मनोज रावल, नरेन्द्र परिहार, गुणेश्वर राहंगडाले, मनोज सचदेव सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं.


Web Title : FORMATION OF MUSIC COLLEGE ASSOCIATION, FIRST PRESIDENT OF THE UNION, NIKETAN PRESIDENT