पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बालाघाट. विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने शनिवार को प्रशासनिक अमले एवं भाजपा बालाघाट ग्रामीण सेक्टर प्रभारी संजय अग्निहोत्री के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. प्रातः 11 बजे से ग्राम पंचायत भटेरा के जवाईटोला, छोटी कुम्हारी का आवास टोला और ग्राम धपेरा का निरीक्षण किया. साथ ही लालबर्रा विकासखण्ड अंतर्गत वैनगंगा नदी से लगे ग्राम छिन्दलई, धपेरा का निरीक्षण किया. श्री बिसेन ने बताया कि विगत 2 दिनों से बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश होने के साथ ही भीमगढ़ डेम से वैनगंगा नदी में छोड़े गए पानी की वजह से जिले के निचले इलाके में पानी भर गया है. ग्राम भटेरा का जवाई टोला स्थित जो फिल्टर प्लांट है वह लगभग आधे से ज्यादा भाग डूब चुका है तथा सड़क पर 3 फीट पानी है. जहां निवास करने वाले परिवारों को ग्राम भटेरा सरपंच श्रीमती दीपवंती दिलीप बंबूरे और स्थानीय लोगों की सतर्कता से खाली कराया गया. इसी तरह ग्राम छोटी कुमारी में आवाज टोला जो की पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. वहां भी निवास करने वाले परिवारों को सरपंच पति संतलाल उपवंशी, ग्रामीण ब्रह्मानंद पिछोड़े, जनकलाल महाजन एवं अन्य ग्रामीणजनों की सतर्कता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.  

श्री बिसेन द्वारा ग्राम मोहगांव से धपेरा आने वाला मार्ग बंद होने की वजह से दूरभाष पर भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र नागपुरेे, जानकी प्रसाद नागपुरे व अन्य लोगों के साथ चर्चा कर प्रभावित लोगों को ऊपरी इलाके में पहुंचाने हेतु व्यवस्था बनाई गई. श्री बिसेन ने लोगों को समझाईश दी कि भीमगढ़ बांध से वैनगंगा नदी में 220000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जो शाम 4 बजे तक बालाघाट जिले में पहुंचेगा जिसको लेकर भी लोगों को सावधानी बरतने कहा गया है. वहीं अनावश्यक आवाजाही करनें बचने और तथा संभव राहत मुहैया करवाने की गुजारिश की है.


Web Title : FORMER MINISTER GAURISHANKAR BISEN VISITS FLOOD AFFECTED AREAS OF THE DISTRICT