बालाघाट से बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 5 को रवाना होगा जत्था

बालाघाट. बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा 6 अगस्त से 12 अगस्त तक निकाली जायेगी. उक्ताशय की जानकारी बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक ललित पारधी ने देते हुए बताया कि बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक गुजरात के द्वारकाधाम में आयोजित की गई थी. जिसमें बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई. जिसमें बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए आगामी 5 अगस्त को बालाघाट से जत्था जबलपुर के लिए रवाना होगा. जहां से महाकौशल का जत्था 6 अगस्त को बाबा बुढ़ा अमरनाथ के लिए प्रस्थान करेगा.  

राष्ट्रीय बैठक में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी, राष्ट्रीय सहसंयोजक सूर्यनारायण मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में पूरे देश के 36 प्रांतो से प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिसमें विभिन्न सत्रो के माध्यम से संगठन विस्तार, प्रखंड मासिक वर्ग, जिला अभ्यास वर्ग, प्रांत अधिवेशन, बलोपासना केन्द्र एवं साप्ताहिक मिलन केन्द्र पर चर्चा की गई. बैठक का संचालन भोपाल क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक ललित पारधी ने किया.  

बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक श्री पारधी ने बताया कि राष्ट्रीय बैठक में बजरंग दल के 6 माह के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई. जिसमंे बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा आगामी 6 अगस्त से 12 अगस्त तक निकाले जाने, 10 अगस्त से 14 अगस्त तक अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाने, 23 अगस्त से 30 अगस्त विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने, 15 सितंबर से 22 सितंबर तक संस्कार सप्ताह के माध्यम से सामाजिक समरसता कार्यक्रम, 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक शस्त्र पूजन, 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सत्संग संपर्क सप्ताह कार्यक्रम, 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बलिदान दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम, 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक हितचिंतक अभियान और 8 दिसंबर शौर्य दिवस कार्यक्रम पर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है.  

Web Title : FROM BALAGHAT, BABA BUDHA WILL DEPART FOR AMARNATH YATRA ON 5TH