हिन्दुत्व की पहचान है वीर शिवाजी महाराज-रामखेलावन पटेल,शिवाजी जयंती पर प्रगतिशील कुनबी समाज ने किया शिवाजी को नमन, निकाली शोभायात्रा

बालाघाट. जब देश में मुगलों का शासन था, उस दौरान हिन्दुत्व की रक्षा के लिए वीर और पराक्रमी योद्धा शिवाजी महाराज ने न केवल मुगलों के साम्राज्य को ध्वस्त किया अपितु देश मंे हिन्दुत्व का राज भी स्थापित किया. वीर शिवाजी महाराज को आज पूरे देश हिन्दु सम्राट के नाम से जानता है, जिन्होंने हिन्दुत्व की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. हिन्दुत्व के प्रति उनके मन में यह भाव माता जीजामाता ने पैदा किया था. यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो देश आज आज ऐसा नहीं होता. हिन्दुत्व की पहचान है वीर शिवाजी महाराज. यह बात बालाघाट में प्रगतिशील कुनबी समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती समारोह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कही. उन्होंने कुनबी समाज के आराध्य और प्रेरणास्त्रोत शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणाव लेकर संगठित रहने की बात कही.

सरदार पटेल कॉलेज गायखुरी परिसर में आयोजित शिवाजी महाराज जयंती समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 

राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रामखेलावन पटेल, प्रमुख अतिथि राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, विशेष अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और कार्यक्रम अध्यक्ष प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल उपस्थित थे. मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, वीर शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण और उनका पूजन कर किया गया. परंपरानुसार सभी मंचासीन अतिथियों का प्रगतिशील कुनबी समाज और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी परिवार द्वारा स्वागत किया गया.  

मंचीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि सालों की लड़ाई के बाद हम सबके आस्था के प्रतिक भगवान श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है और आगामी तीन वर्षो में यह कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आज देश को आत्मनिर्भर होने की जरूरत है, देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन करें.   

मंचीय कार्यक्रम में उद्बोधन की शुरूआत स्वागत उद्बोधन से करते हुए प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल ने कहा कि प्रतिवर्ष समाज हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य और प्रेरणास्त्रोत शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है. हिन्दु गणराज्य के संस्थापक, हिन्दु सम्राट, प्रतापी राजा वीर शिवाजी महाराज ने छोटी ताकत के बावजूद अपने दम पर हिन्दु साम्राज्य की स्थापना की. जिनके जीवन चरित्र से हम सभी को सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज को समझने के लिए हमें चिंतन की आवश्यकता है. हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है. हमें वीर शिवाजी महाराज की तरह गरीबों की चिंता करते हुए उनके हक और अधिकार दिलाना होगा. पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम हमें उनके इतिहास का पुनः स्मरण करवाते है, वीर शिवाजी महाराज ने मुगल साम्राज्य से लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था. जिनके जीवन की शब्दों से व्याख्या नहीं की जा सकती है. हिन्दु धर्म की रक्षा का सवाल है, हमारी आत्मा को जगाने की आवश्यकता है. हिन्दुओं की आस्था भगवान श्रीराम में है, जिनका भव्य मंदिर निर्माण अयोध्या में होने जा रहा है. देश को मजबूत राष्ट्र बनाना है, हमें आत्मनिर्भर और स्वालंबी बनना होगा.

खनिज निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज ने ताकत और तलवार से मुगलों से मुकाबला कर साम्राज्य स्थापित किया था लेकिन आज हमें कलम से साम्राज्य स्थापित करना है, समाज के हर लोगों को शिक्षा के प्रति गंभीर होकर बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है. जिस तरह वीर शिवाजी महाराज का गौरवशाली इतिहास है, उनके वंशज कहे जाने वाले कुनबी समाज का वर्तमान भी उतना उज्जवल होना चाहिये. हमें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से समाज को सुदृढ़ बनाने की जरूरत है, जिसके लिए पूरे समाज को कार्य करना होगा. समाज पिछड़े न, इसका हम सभी को ध्यान रखना होगा.

राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज हिन्दु धर्म की पहचान थे. जिन्होंने अपनी लड़ाई देश के लिए लड़ी थी. जिसके कारण वह योद्धा के रूप में पहचाने जाते है. उन्होंने कहा कि देश के महापुरूषों ने कर्म भाव से काम किया. जिसके कारण आज वह पूजे जाते है. महापुरूषों को हम उनके कर्मो के कारण याद करते है, जिन्होंने स्वहित न सोचकर देशहित में काम किया. उनके यही भाव उन्हें महापुरूष बनाते है. वीर शिवाजी महाराज से ही प्रेरणा लेकर देश के स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों ने लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया. ऐसे वीर महापुरूष की जन्म जयंती पर हम उन्हें नमन करते है.

वीर शिवाजी महाराज की निकली शोभायात्रा

गायखुरी स्थित सरदार पटेल कॉलेज में शिवाजी महाराज जयंती समारोह से पूर्व शिवाजी जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल, राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल, प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल की अगुवाही में सर्किट हाउस से वीर शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें रथ में शिवाजी महाराज के साथ शिवाजी महाराज के अनुयायी उनके पीछे जय शिवाजी, जय भवानी का जयघोष गुंजायमान कर रहे थे. सर्किट हाउस से शोभायात्रा सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस मार्ग, हनुमान चौक होते हुए ईतवारी बाजार स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल पहुंची. जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन के बाद रैली महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से मोतीनगर होते हुए सरदार पटेल कॉलेज गायखुरी पहुंची. जहां मंचीय कार्यकम का आयोजन किया जायेगा.

इस दौरान प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल, उपाध्यक्ष भागवत कुथे, मनीराम भोयर, महासचिव शिवशंकर शिवणकर, कोषाध्यक्ष श्रीराम दानी, संगठन मंत्री सुनील खोटेले, संयुक्त सचिव इठोबा गायधने, जयप्रकाश बेदरे, कार्यकारिणी सदस्य नीलकंठ बहेकार, श्रीपाल अंगुरे, प्रभु एस. बुढ्ढेकर, अनंतराम थेरकर, मोहन थेरकर, चंद्रकांत बहेकार, कीर्ति कुमार ठाकुर, यशवंतराव हाथीमारे, टी. सी. भागड़कर, दयाराम कामड़े, दयाराम ठाकरे, गजानंद बल्ले, घनश्याम मरवाड़ी, अरविंद पारधी, नेतराम मते, जगतराम कुथे, बेनीराम खोटेले, जयदीप मते, येशराम लानगे, दिगंबर दानी, बेनीराम चौड़े, मानिकराम चौधरी, रामेश्वर मटाले, दामोदर कड़वे, ओमशंकर भगत, हीरालाल ढांडे, रवि दोनाड़कर, जीवनलाल कुथे, वीरेश्वरसिंह पटेल, मंजीतसिंह, सूर्यप्रतापसिंह, श्रीमती नलिनी थेरकर, श्रीमती सीमा पटेल, श्रीमती संगीता फुंडे, श्रीमती होलिकाबाई भोयर, श्रीमती लता खोटेले, श्रीमती शालु वामनकर, स्वाती जायसयवाल सहित बड़ी संख्या में जिले से पहुंचे सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : HINDUTVA IS THE HALLMARK OF VEER SHIVAJI MAHARAJ RAMKHELAVAN PATEL, PROGRESSIVE KUNBI SAMAJ ON SHIVAJI JAYANTI, SALUTES SHIVAJI, REMOVES SHOBHAYATRA