किसान के घर में मिला महाराष्ट्र से लाया गया भारी मात्रा में उर्वरक, उर्वरक जब्त, किसानों को दस्तावेज पेश करने के निर्देश

बालाघाट. लांजी में 9 जुलाई को एसडीएम प्रदीप कुमार कौरव के निर्देशन पर उर्वरक निरीक्षक कुलदीप गणवीर ने ग्राम सिहारी में उर्वरक का विक्रय सूचना मिलने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमित नारनौरे के साथ कृषक मोहन कबीरे के घर में दबिश दी. जहां उन्हें डीएपी आईपीएल-7. 5 क्विंटल 15 बोरी, यूरिया नर्मदा बायोकेन 6. 30 क्विंटल 14 बोरी, एनपीके 20ः20ः0ः13 5 क्विंटल 10 बोरी, एसएसपी केबीआर अन्नदाता 1. 5 क्विंटल उर्वरक पाया गया. कृषक से बिल मांगने पर कच्चा बिल दिखाया गया. कृषक से पूछा गया कि कहां से लाया है तो कृषक ने बताया कि उर्वरक डीएपी यूरिया एनपीके 20ः20ः0ः13 एवं एसएसपी मंगल कृषि केंद्र आमगांव महाराष्ट्र से लाना बताया गया. मौके पर ही इन उर्वरक की जब्ती कर सिहरी के ग्राम रक्षक राजकुमार उके के सुपुर्द कर दिया गया.  उर्वरक निरीक्षक कुलदीप गणवीर ने बताया कि कृषक को तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया. संतोषजनक स्पष्टीकरण ना होने की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी.


Web Title : HUGE QUANTITY OF FERTILISERS, FERTILISERS SEIZED FROM MAHARASHTRA, FARMERS ASKED TO PRODUCE DOCUMENTS