ललित पारधी बने प्रांत मंत्री तो संजीव भाउ अग्रवाल बनाये गये विहिप जिलाध्यक्ष,प्रांत बैठक में की गई घोषणा

बालाघाट. हिन्दुवादी संगठन विहिप की गत दिवस दो दिवसीय प्रांत स्तरीय बैठक सागर में आयोजित की गई थी. जिसमें केन्द्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे. जहां संगठन विस्तार दृष्टि से दायित्ववान कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई और नया मनोनयन किया गया. इस संगठन विस्तार बालाघाट जैसे छोटे जिले के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन में बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिससे पता चलता है कि संगठन मंे बालाघाट अग्रणी स्थान में है.  

बालाघाट जिले में हिन्दुवादी और राष्ट्रवादी संगठन विहिप में ललित पारधी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, प्रांत बैठक में उन्हें प्रांत मंत्री बनाये जाने की घोषणा की गई. जबकि जिले के युवा संजीव भाऊ अग्रवाल को विहिप जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा विभाग संगठन मंत्री अवधेश प्रतापसिंह को प्रांत सेवा प्रमुख सदस्य मनोनित किया गया है. साथ ही संगठन के विस्तार के भाव से सिवनी जिले को नया विभाग बनाया गया है. जिसमें मायाराम सनोडिया को विभाग मंत्री एवं विभाग सहमंत्री चंदर दमाहे बनाये गये है. विभाग संयोजक का दायित्व तरसवी उपाध्याय, विभाग सेवा प्रमुख हीरासिंघ भाटिया, पंकज बिसेन जिला मंत्री और सुरेन्द्र नगपुरे को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विहिप की प्रांत स्तरीय दो दिवसीय बैठक सागर में आहूत की गई थी. जिसमें केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पराडा, केंद्रीय गौरक्षा विभाग सहमंत्री दिनेश उपाध्या, क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी, प्रांत प्रचारक प्रवीण जी,  प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, प्रांत मंत्री राजेश तिवारी सहित अन्य प्रांत पदाधिकारी, विभाग पदाधिकारी एवं जिला से आये पदाधिकारी उपस्थित थे.  

विहिप के कार्यो को पूरे प्रांत में पहुंचायेगा जायेगा-ललित पारधी

संगठन की प्रांत बैठक में केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा संगठन विस्तार की दृष्टि से दायित्ववान कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें प्रांत सहमंत्री रहे ललित पारधी को प्रमोट कर प्रांत मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. चर्चा में प्रांत मंत्री बनाये ललित पारधी ने कहा कि संगठन ने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसका वह पूरी लगन से निर्वहन करेंगे और पूरे प्रांत में विहिप के कार्यो को पहुंचाकर जन-जन को विहिप से जोड़ने का काम किया जायेगा. उन्होंने केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.

दायित्व का निर्वहन पूरी कर्मठता और ईमानदारी से करूंगा-संजीव अग्रवाल

विहिप जिलाध्यक्ष बनाये गये संजीव भाउ अग्रवाल ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में संगठन को मजबूत कराने करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जो दायित्व उन्हें मिला है, उस दायित्व का पालन पूरी कर्मठता और ईमानदारी से करेंगे. संजीव भाउ अग्रवाल के विहिप जिलाध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी.

Web Title : LALIT PARDHI APPOINTED STATE MINISTER SANJEEV BHAU AGARWAL MADE VHP PRESIDENT, ANNOUNCEMENT MADE AT PROVINCE MEETING