आकाशीय बिजली गिरने से 14 मवेशियों की मौत, दो घायल

बालाघाट. जिले में काफी दिनों बाद मौसम परिवर्तन का असर देखने को मिला. बीते दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन मौसम परिवर्तन के चलते बिरसा क्षेत्र के दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 14 मवेशियों की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी घायल हो गये. जिनका सहायक पशु चिकित्सक की निगरानी में उपचार किया गया.  

रोजगार सहायक भूपेन्द्र ने बताया कि प्रतिदिन की तरह ग्राम पंचायत दमोह के मरारीटोला के पालतु मवेशी मालिकों के मवेशी रानी तालाब के पास चरने गये थे. तभी दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच एकाएक मौसम परिवर्तन के कारण हो रही बारिश से बचने पास ही आम के पेड़ के नीचे मवेशी एकत्रित हो गये थे. एकाएक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे 14 मवेशियों की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, जहां अपने पालतु मवेशियों को मरा पड़ देख पशुमालिकों के चेहरे गमगीन हो गये और उनकी आंसु निकल पड़े. बताया जाता है कि पशु मालिकों के पालतु मवेशियों के प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा नुकसान पहुंचा है. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद दमोह पशु चिकित्सालय में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सक नेहा साहु भी घटनास्थल पहुंची और घायल पशुओं को त्वरित ईलाज प्रारंभ किया. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि 14 मवेशियों की मौत से लाखों का नुकसान हुआ है. बहरहाल अब प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने से पालतु मवेशियों की मौत होने से चितिंत पशुमालिकों को मुआवजा दिये जाने की मांग प्रशासन से की गई है.


Web Title : LIGHTNING KILLS 14 CATTLE, INJURES TWO