विधायक श्री बिसेन ने की जिले की जनता से सावधानी और सुरक्षा बरतने की अपील

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी व सुरक्षा का पालन करे. बालाघाट जिले पहला कोरोना पाजेटिव मरीज खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम भजियादंड से आ गया है. अतः हमें अब अधिक सर्तकता और सावधानी की जरूरत है. बालाघाट जिले में रेड जोन से बहुत अधिक संख्या में लोग आये है. ऐसे लोगों को होम क्वेरंटाईन में रखा गया है. ग्रामीण जनता की जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव में बाहर से आये लोगों से होम क्वेरंटाईन का कड़ाई से पालन कराये. बाहर से लोगों को गांव में यहां-वहां सार्वजनिक स्थलों पर घूमने न दें. विधायक श्री बिसेन ने जनता से की गई अपील में कहा है कि बाहर से वापस अपने गांव में आये लोगों से हमें नफरत नहीं करना है और न ही उनका बहिष्कार करना है. बाहर से वापस लोग हमारे जिले के ही नागरिक है और उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत है. बाहर से आये लोग होम क्वेरंटाईन का पालन न करें तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि वह अपने घर पर ही रहे और अनावश्यक बाहर न निकले. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और हमेशा फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करें.


Web Title : MLA MR BISEN CALLS ON PEOPLE OF THE DISTRICT TO EXERCISE CAUTION AND SECURITY