मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सौंपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन

बालाघाट. आज मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रांतीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अजय रावतकर एवं जिला समिति द्वारा अपनी दो सूत्रीय अनार्थिक मांग, संविदा उपयंत्रियों का नियमितीकरण और 28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का पद नाम दिए जाने के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल, खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल तथा विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे को ज्ञापन सौंपा गया.  

प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय प्रचार मंत्री इंजी गजेंद्र कठाने जी, क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा के अध्यक्ष इंजीनियर एस. एल. शर्मा,जिला समिति बालाघाट के अध्यक्ष इंजीनियर विजय रावतकर, सचिव वैंकटेश कौशिक, कोषाध्यक्ष अर्जुन सनोडिया, इंजी. संजय रोडगे, इंजी. आशीष बघेल, इंजी अमित हिरवाने, इंजीनियर एम. के. लूथरा, इंजी संतोष नागेश, इंजीनियर एम. हैदरी, इंजीनियर आर. के. मिश्रा, इंजी नीलिमा गिरिया सहित अन्य इंजीनियर साथी उपस्थित थे.

प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन लेने के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की 2 सूत्री अनार्थिक मांगे अविलंब पूरी कर आदेश प्रसारित कर दिया जायेगा. जिसके लिए शासन स्तर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगों पर कार्यवाही प्रारंभ है.


Web Title : MADHYA PRADESH DIPLOMA ENGINEERS SUBMIT MEMORANDUM TO MINISTER IN CHARGE