मंत्री कावरे ने धनसुआ में किया महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री फुले की मूर्ति का अनावरण

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के हस्तो ग्राम धनसुआ में महान समाज सुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फूले एवं भारत की पहली महिला शिक्षिका मातोश्री सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का अनावरण किया. मरार माली समाज ग्राम धनसुआ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए मंत्री कावरे ने कहा कि मैं संस्कृति को मानता हूं, सभ्यता को मानता हूं, धर्म को मानता हूं और साथ में ही महात्मा फूले एवं मातोश्री सावित्रीबाई फूले के आदर्शों को भी मानता हूं, मैं पूरी कोशिश करता हूं कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में स्वयं उतारू.   कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी उदयसिंह पंचेश्वर ने भी संबोधित कर अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सजनलाल कावरे, डॉ. धनीराम नागेश्वर, पंचमलाल पंचेश्वर, श्याम मथारे, अर्जुन पांचे, किरण पांचे, राजेश कावरे,  राजेश माने, अशोक पांचे, शंकर बाहे, दिलीप गाड़े, रामकिशोर बाहे, यंगराज बाहे, नंदकिशोर माने, अनिल भंवरे,  सेवकराम माहेश्वर, चोखेलाल पांचे, प्रीतम माने, डी. आर. माहेश्वर, चेतन पांचे, संपद माहेश्वर, मोहनलाल माहेश्वर, चैनलाल कावरे, जयचंद पांचे, जगलाल पांचे, कुंदनलाल पांचे, छैलबिहारी माहेश्वर, उदयलाल मात्रे, तुलसीराम देशमुख, शंकरलाल माहेश्वर, लोकेश माहेश्वर एवं मरार माली समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे.


Web Title : MINISTER KAVRE UNVEILS STATUE OF MAHATMA JYOTIBA PHULE AND SAVITRI PHULE IN DHANSUA