कहीं प्लास्टिक की केन तो कहीं ट्यूब में मिली कच्ची शराब, तीन थाना क्षेत्र से 230 लीटर शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बालाघाट पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में 30-31 मार्च की दरमियानी, तीना थाना क्षेत्र वारासिवनी, खैरलांजी और लालबर्रा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन और निर्देशन में 4 आरोपियों से 23 हजार रूपए कीमत की लगभग 230 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. जिसे आरोपियों ने प्लास्टिक केन और टायर के टूयूब में भरकर रखा था.  

वारासिवनी थाना प्रभारी बीभेन्दु व्यंकट टांडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना अंतर्गत नैतरा निवासी सावनलाल पिता स्व. सोहनलाल पंद्रे से 50 लीटर, खैरलांजी थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों थाना अंतर्गत सांईटोला निवासी समीर पिता प्रदीप तुरकर और तिलचंद्र पिता रामदास ढीमर से क्रमशः 58 एवं 62 लीटर तथा लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मरेरा निवासी ओंमकार पिता कोदू परते से 60 लीटर शराब बरामद की है. तीनो ही थानो में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है.  


Web Title : PLASTIC CANS FOUND IN TUBES, 230 LITERS OF LIQUOR SEIZED FROM THREE POLICE STATION AREAS, FOUR ACCUSED ARRESTED