रोको टोको अभियान: बगैर मास्क के घूमने वालों से बैहर एवं बालाघाट में वसुला गया 16 हजार रुपये का जुर्माना

बालाघाट. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में भी रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के अंतर्गत बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज 24 नवंबर को नगरीय क्षेत्र बैहर में 8260 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. नगरीय क्षेत्र बालाघाट में भी आज 24 नवंबर को बगैर मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही की गई है और 60 लोगों का चालान काटा जाकर 08 हजार रुपयें का जुर्माना वसूल किया गया है. 23 नवंबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में की गई कार्यवाही का असर देखने को मिला और हर कोई व्यक्ति मास्क पहने हुए मिला. नागरिकों से अपील की गई कि वे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जुर्माने से बचने के लिए मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और असुविधा से बचें.  


Web Title : ROKO TOKO CAMPAIGN: RS 16,000 FINE FOR UNSCATHED STROLLS IN BAIHAR AND BALAGHAT