रोको-टोको अभियान: मास्क नहीं लगाने वालों से वसुला गया 4900 रुपये जुर्माना

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. 26 फरवरी को रानी अवंती बाई चौक बालाघाट में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालान की कार्यवाही की गई. इस अभियान के अंतर्गत एसडीएम के. सी. बोपचे के नेतृत्व में तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के दल द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही की गई है. बगैर मास्क लगाये घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके साथ ही आम जनों को सलाह दी जा रही है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगायें और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें. 26 फरवरी को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के विभिन्न स्थानों एवं सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से 4900 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.


Web Title : ROKO TOTO CAMPAIGN: RS 4900 FINE FOR UNSCATHED