आबकारी विभाग ने 67 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन एवं आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी एस. डी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिले के वृत बालाघाट में 02, वृत वारासिवनी में 05, वृत लांजी में 01, वृत कटंगी में 04, वृत बैहर में 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 13 प्रकरण कायम किये गये. आज की इस कार्यवाही में कुल 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 780 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया. जप्त कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 53 हजार 620 रुपये है. इसी कड़ी में ग्राम कटंगी एवं ग्राम बगदर्रा में एक-एक प्रकरण तथा ग्राम कटंगी में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों से 4 बोरियों मे भरा हुआ लगभग 120 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 35 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई. जप्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. जप्त लाहन की कीमत लगभग 8400 रुपये एवं शराब की कीमत 5250 रुपये है. आज की इस कार्यवाही इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकडे, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक मदन कुलस्ते, आबकारी उपनिरीक्षक केशव उइके, आबकारी उपनिरीक्षक मायावती मरावी एवं समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक वृत वारासिवनी, बालाघाट, कटंगी, लांजी, बैहर उपस्थित थे.

Web Title : EXCISE DEPARTMENT HAS 67 THOUSAND RUPEES MAHUA LAHAN AND RAW LIQUOR