रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के 6 विजेता टीमो को दिया 11-11 सौ रूपये पुरस्कार, क्लब 15 अगस्त को शास. माध्य. शाला में करेगा ध्वजारोहण

बालाघाट. सामाजिक सेवा को समर्पित अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा, जहां सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रही है वहीं प्रतियोगिता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में विगत 7 अगस्त को मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल, बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर दिपक आर्य की मौजूदगी में किया गया था. जिसमें प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आयोजित लिखित परीक्षा में 169 विद्यालयों के 507 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की थी. लिखित परीक्षा के बाद प्रथम 06 स्थान प्राप्त दल में प्रथम शासकीय उत्कृष्ठ वि. लालबर्रा, द्वितीय चक्रवर्ती पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बैहर, तृतीय शा. उत्कृष्ठ वि. बालाघाट, चतुर्थ शा. उ. मा. वि. झालीवाडा, पंचम दादाबडी जैन उ. मा. वि. बालाघाट और छटवां स्थान शासकीय मॉडल हाईस्कूल बिरसा ने हासिल किया था.

जिसमें लिखित परीक्षा में सभी 6 प्रतिभागी टीमो को कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटेरियन सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, सचिव रोटेरियन नितिन चोपड़ा, डायरेक्टर रोटेरियन मुकुल राठौर और पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमित रंगलानी द्वारा प्रतिभागी टीमों को व्यक्तिगत 11-11 सौ रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये गये.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटेरियन सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के साथ ही प्रतियोगिता क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने यह प्रथम प्रयास किया है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा.

15 अगस्त को शास. माध्य. स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा करेगा ध्वजारोहण

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटेरियन सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश की आजादी का पर्व रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा मनाया जायेगा. जिसमें प्रातः 7. 30 बजे जयहिंद टॉकीज के पास स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में क्लब सदस्यों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया जायेगा. जिसके पश्चात शाला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसके बाद हर वर्ष की तरह नगर के काली पुतली चौक में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटेरियन साथी लोगों को फ्लैग टेगिंग करेंगे. जिसमें शहर के सभी लोगों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटेरियन साथियों ने की है.


Web Title : ROTARY CLUB OF VANGANGA GAVE 11 11 HUNDRED RUPEES AWARD TO 6 WINNING TEAMS OF THE TOURISM QUIZ COMPETITION, THE CLUB ON AUGUST 15. MEAN. FLAG RAISING IN THE SCHOOL