सुभाषचंद्र बोस जयंती पर कोरोना योद्धाओं को समर्पित अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन दौड़ में दौड़े धावक,विजेता प्रतिभागियों, कोरोना योद्धाओं और रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. खास बात यह रही कि इस बार हॉफ मैराथन दौड़ वैश्विक महामारी कोरोना में फ्रंटलाईन कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को समर्पित रही. जिसमें पुरूष और महिला वर्ग में प्रथम से लेकर पंचम क्रम तक आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार तथा छटवें से दसवें स्थान तक रहने वाले प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये.

मैराथन दौड़ को अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी

भाजयुमो द्वारा इस वर्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए कोरोना योद्धा को समर्पित मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. यह मैराथन दौड़ का 14 वां आयोजन था. जिसका शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, वरिष्ठ नेता अभय सेठिया, समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता राजेश पाठक, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती भारती पारधी, श्रीमती गौरी राजेश लिल्हारे, श्रीमती सरिता केवल सोनेकर, श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक मनोज पारधी, रामेश्वर कटरे, हेमेन्द्र क्षीरसागर,राजेश लिल्हारे, रमाकांत डहाके, बालाघाट भाजयुमो अध्यक्ष गौरव मोनु श्रीवास्तव द्वारा सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

बड़ी संख्या में धावकों ने लिया हिस्सा

14 वीं हॉफ मैराथन दौड़ में प्रदेश सहित पड़ोसी महाराष्ट्र सहित आसपास के जिलो से पहुंचे बड़ी संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया. यह मैराथन दौड़ नगर के हद्रय स्थल काली पुतली चौक से प्रारंभ होकर जयस्तंभ, गर्रा होते हुए कायदी वैष्णोदेवी से वापस होकर पुनः इसी मार्ग से शुभारंभ स्थल तक पहुंची. जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम भंडारा के प्रतिभागी लीलाराम बावने, द्वितीय नागपुर के प्रतिभागी शुभम मेश्राम, तृतीय रावणवाड़ी के प्रतिभागी गुरूदेव दमाहे, चतुर्थ बालाघाट के प्रतिभागी रिषभ बांगरे रहे. जबकि महिला वर्ग में प्रथम नागपुर की प्रतिभागी प्राजकता गोडबोले, द्वितीय नागपुर की प्रतिभागी तेजस्विनी लांबकाने, तृतीय कटनी की प्रतिभागी राजकुमारी, चतुर्थ बालाघाट की प्रतिभागी मधु उईके और पंचम बालाघाट की प्रतिभागी उमा उइके और आस्था कुसरे रही. विजेता प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से अतिथियों के हस्ते प्रथम पुरस्कार 15000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 11000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 5001 रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 3001 रूपये, पंचम पुरस्कार 1001 रूपये एवं छटवें से दसवें प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.  

कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

हॉफ मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के सम्मान के साथ ही कोरोना काल में पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं, स्वास्थ्य विभाग के डॉ., नर्सिंग स्टाफ, स्वच्छताकर्मी के साथ उस विपरित परिस्थितियों में अपनी ओर सेवा करने वाले सभी लोगों का सम्मान किया गया.


Web Title : RUNNERS, WINNING PARTICIPANTS, CORONA WARRIORS AND DONORS WERE HONOURED IN THE INTER STATE HALF MARATHON RACE DEDICATED TO CORONA WARRIORS ON SUBHAS CHANDRA BOSE JAYANTI