पेट एवं लीवर रोग निःशुल्क जांच एवं निदान शिविर 24 जनवरी को

बालाघाट. महावीर इंटरनेशनल यूथ केन्द्र बालाघाट द्वारा आज 24 जनवरी को मुख्यालय के जयहिंद टॉकीज के पास स्थित महावीर भवन में पेट एवं लीवर निःशुल्क जांच एवं निदान शिविर आयोजित किया गया है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए महावीर इंटनेशन यूथ पदाधिकारी नीरज सुराना ने बताया कि इस शिविर में नई दिल्ली के मेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक पेट रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी (मेडिसीन) गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. राजा बाफना और जीआर कैंसर, लेप्रोस्कोपिक एंड लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन एमबीबीएस, एमएस, डीएनबी सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. रोमिल जैन शिविर में पंजीकृत मरीजों की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि इस शिविर में निःशुल्क एंडोस्कोपी, रियायती दर पर पेथोलॉजी जांच और आवश्यकता पड़ने पर पेट संबंधी अन्य जांच रियायती दर पर की जायेगी. यह जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल यूथ केन्द्र द्वारा दी गई. इस दौरान नीरज सुराना, आदित्य सेठिया,राजा सावलानी, विक्रम त्रिवेदी, रवि लोढ़ा, रवि वैद्य, मेहुल टांक, गोल्डी गुप्ता, डॉ. अंकित जैन, मोनिल जैन सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : STOMACH ANDAMP; LIVER DISEASE FREE SCREENING ANDAMP; DIAGNOSIS CAMP ON 24TH JANUARY