बोरी ग्राम को युवा प्रेमसुन्दर बारमाटे ने करवाया सेनेटाईज

(चंद्रकांत चंद्रवार)

लालबर्रा. देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम के जागरूक युवा, नागरिक, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर कार्य किये जा रहे है. इसी तारतम्य में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यालय से लगभग 05 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बोरी में जागरूक युवा प्रेम सुन्दर बारमाटे के नेतृत्व में 8 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से ग्राम पंचायत बोरी अंर्तगत ग्राम के सभी वार्डो की प्रत्येक छोटी-बड़ी गलियों एवं सडको को सेनेटाईज करने का कार्य किया गया. साथ ही प्रत्येक वार्डो के ग्रामीणों को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की भी सलह दी गई. प्रेस से चर्चा में जागरूक युवा प्रेमसुंदर बारमाटे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ग्राम के 20 वार्डो में सेनेटाईज करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी से अनुमति प्राप्त कर 08 अप्रैल को प्रातः 07 बजे बोरी टोला, पोटुुटोला एवं परसाटोला की गलियों में सेनेटाईज किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से अशोक मसाले, दिलीप परते, सुरेन्द्र शांडिल्य, सुनिल उईके एवं निरंजन भोजपाल सहयोगी के रूप में मौजूद थे.


Web Title : SACK VILLAGE GETS DONE BY YOUNG PREMSUNDAR BARMATTE.