शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश को मिलेगी नई दिशा-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के सर्वसम्मत नेता चुनते ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यह क्षण वाकई में सुखदाई और प्रदेश की जनता को सम्मान देने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के इस उल्लेखनीय कदम से निःसंदेह प्रदेश को नई दशा और दिशा मिलेगी. जिसका प्रदेश की जनता को विगत 15 माह से बेसब्री से इंतजार था. जो आज शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनते ही पूरा हो गया. इन्हें श्री बिसेन ने जिले वासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तत्कालीन समय में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा सरकार की जो जन हितैषी योजनाओं को बदले की नियत से बंद किया था, वह अब पुनः जन आकांक्षाओं में चालू होगी. जिसकी जनता जनार्दन सच्ची हकदार थीं. मुख्यमंत्री शिवराजजी ने सभी पार्टी विधायकों,कार्यकर्ताओं व आमजनों से अपील कर कहा कि वर्तमान में हमें सभी को मिलकर कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ना है, इस घड़ी में हम खुशियाँ न मनाते हुऐ अपने जिले एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने समुचित उपाय करेंगे.


Web Title : SHIVRAJ SINGH CHOUHAN TO BECOME CHIEF MINISTER TO GIVE NEW DIRECTION TO THE STATE GARISHANKAR BISEN