10 लाख रुपये का टैक्स बकाया होने पर कौशल ट्रेवल्स की बस और बिना परमिट के चल रही बस जप्त

बालाघाट. परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सतत जांच का अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी आर. एस. चिकवा द्वारा नियमित रूप से वाहनों की जांच कर नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है.

परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने आज 04 जुलाई 2019 को बालाघाट-वारासिवनी मार्ग पर वाहनों की जांच की और नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की है. परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने बताया कि जांच के दौरान कौशल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-50-पी-2354 पर 10 लाख 91 हजार 816 रुपये का टैक्स बकाया पाया गया. इस बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करा दिया गया है. इसी प्रकार बस क्रमांक सीजी-04-ई-1351 को बिना परमिट के संचालित करना पाया गया. इस पर इस बस को भी जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करा दिया गया है. श्री चिकवा ने बताया कि वाहनों की जांच का अभियान सतत चलता रहेगा. विशेषकर स्कूली वाहनों की जांच की जायेगी और नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल वाहनों को जप्त कर लिया जायेगा. वाहनों की जांच के दौरान प्रधान आरक्षक धीरसिंह बाथम भी मौजूद थे.


Web Title : SKILL TRAVEL BUS AND BUS RUNNING WITHOUT PERMITS IF TAX ARREARS OF RS 10 LAKH ARE DUE