समाजसेवी राजेश पाठक के हस्ते आंगनबाड़ी केंद्र रोशना में बच्चों को वितरित किए गए यूनिफार्म

बालाघाट. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बालाघाट (ग्रामीण) में गत 01 जनवरी सोमवार को जिले के समाजसेवी राजेश पाठक के हस्ते आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गणवेश का वितरण और अन्य दानदाताओं की मदद से आंगनबाड़ी बच्चों को शिक्षण एवं अन्य आवश्यकता की सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही समाजसेवी राजेश पाठक का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत रोशना के सरपंच राजेंद्र डोंगरे मौजूद थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का आयोजन माता सावित्री फुले एवं डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है.  

इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी श्रीमती मंजू खोबरागड़े ने बताया गया कि समाजसेवी राजेश पाठक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र रोशना को गोद लिया गया है. जिसके चलते वे प्रतिवर्ष यहां बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाने पहुंचते है. साथ ही हर जन्मदिन पर उनके द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म तथा शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि श्री पाठक जी, सामाजिक सेवा के साथ ही एक सहद्रयी, मृदुभाषी और व्यवहार कुशल नेतृत्व के धनी है, जो हर क्षेत्र में निपुण है. आप हर व्यक्ति के साथ परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. आपके जन्म दिवस पर बच्चों एवं संस्था की ओर से हम आपके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.

इस दौरान अनिल गुरनानी, मूलचंद राठौर, पूरनसिंह भाटिया, दिनेश सनपाल, इंजी. किशोर डॉ. गीता बारमाटे, शिवा सोनवानी, राकेश सोनवाने, विजय वर्मा, आर. के. नगपुरे, पदमा वासनिक, विश्व शांति जन कल्याण संस्था के संस्थापक सुरेंद्र कुमार खोबरागडे़, घनश्याम मेश्राम, विनोद बागडे, नारायण राहंगडाले, अंतुलाल खैरवार, अरुण उके, सहसचिव उमेश्वरी बिसेन, सचिव कलाबाई वरले, उमेश्वरी उपवंशी, कल्पना, संगीता, सरिता बाहेश्वर, मीना खैरवार, इंदिराबाई नगपुरे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.  


Web Title : SOCIAL WORKER RAJESH PATHAK DISTRIBUTED UNIFORMS TO CHILDREN AT ANGANWADI CENTER ROSHANA