बारात की तरह बैलगाड़ी में निकली मतदाता जागरूकता रैली

बालाघाट. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हर दिन नए-नए नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशन में अलग-अलग ढंग से मतदाताओं को प्रेरित करने का ाम किया जा रहा है.  इसी कड़ी में शनिवार को बालाघाट जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्ते के मार्गदर्शन में जनपद और ग्राम पंचायत अमले द्वारा समनापुर में अनोखी रैली निकाली गई. विकासखंड समन्वयक कन्हैय्या शरणागत ने बताया कि गांव में जैसे ही बाजों के साथ बैलगाड़ियों ने प्रवेश किया. सभी अपने घरों से बाहर निकल कर देखने चले आए. हर एक के मन मे जिज्ञासा थी कि यह क्या है? लोगों को लगा की बारात आई है, रैली में बैलगाड़ियों के साथ स्पीकर द्वारा मतदाताओ को मतदान करने के लिए अनाउंस भी किया गया. जब सजी-धजी बैलगाड़ियां गांव के बीच से गुजरी तो लोग, देखते रह गए.

सीईओ श्रीमती कुलस्ते के नेतृत्व नेतृत्व मंे निकाली गई बैलगाड़ी मतदाता जागरूकता रैली में करते हुए जिपं, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की महिला अधिकारी, कर्मचारियों ने बैलगाड़ी पर बैठकर गांव में मतदान को लेकर नारे लगाए और पूरे गांव का भ्रमण किया. मनरेगा एपीओ दुर्गेश तिवारी ने बताया कि बैलगाड़ी रैली में करीब 25 बैलगाड़ियॉ थी.  


Web Title : VOTER AWARENESS RALLY IN BULLOCK CART LIKE PROCESSION