संविधान दिवस पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सभा का आयोजन, सौंपा जायेगा ज्ञापन

बालाघाट. आगामी 26 नवंबर को मनाये जाने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम को लेकर आयोजक संविधान जागृति मंच की संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई. जिसमें संविधान जागृति मंच के संयोजक इंजी. भुवनसिंह कोर्राम ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी.  

आयोजित प्रेसवार्ता में संयोजक इंजी. भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि प्रातः 8 से 9 बजे के बीच आंबेडकर चौक में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिसके बाद दोपहर 1 बजे से आंबेडकर चौक पर सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी अपने विचार रखेंगे. तदुपरांत जिले की ज्वलंत मुद्दो को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम सौंपा जायेगा.  

आयोजित प्रेसवार्ता में संविधान जागृति मंच संयोजक भुवनसिंह कोर्राम के अलावा संपतसिंह उईके, एच. डी. भिमटे, चरनदास ढंेगरे, दीपक मांेगरे, हाजी शोएब खान, रमेश तेकाम, भरतलाल मड़ावी, अविनाश मेश्राम और ए. आर. गजभिये मौजूद थे.  


Web Title : WREATH LAYING AND GATHERING OF BABASAHEB STATUE ON CONSTITUTION DAY TO BE SUBMITTED