गढवाल समाज के युवा रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

बालाघाट. विगत 8 दिसंबर को गढ़वाल समाज के युवक, युवती परिचय सम्मेलन में समाज के रक्तदाता युवाओं का सम्मान युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा और अखिल भारतीय गढ़वाल महासभा द्वारा सम्मानित किया गया. युवा रक्तदाताओं को यह सम्मान समाजसेवी सितेस अजीत के हस्ते प्रदान किया गया.

गौरतलब हो कि पीड़ित मानवता के सेवा में रक्तदान को महादान माना गया है. जब भी मौका मिले, रक्तदान अवश्य करना चाहिये, इसी भाव के साथ रक्तदान करके देखो, अच्छा लगता है के संदेश को लेकर समाज के युवाओं ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया. समाज में युवा समर्पण नाम से रक्तदान की मुहिम प्रारंभ की गई और समाज के युवा विगत 2013 से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे है. जिस मुहिम से आज गढ़वाल समाज के अनेक युवा जुड़ गये है. इस मुहिम के तहत समाज के युवा जरूरतमंदो को रक्त का दान करते है. समाज के कई ऐसा युवा है, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार रक्तदान किया है, जो जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हुआ है. 16 बार रक्तदान कर चुके गौतम ब्रहा्र, 12 बार रक्तदान कर चुके प्रशांत नागेश्वर, 10 रक्तदान कर चुके अमित नागेश्वर, 8 बार रक्तदान कर चुके पिंटु ब्रम्हें और चार-चार एवं दो बार रक्तदान कर चुके मोंटु नागश्ेवर, दीपांशु वराड़े, विशाल वराडे एवं विमल ने बताया कि अस्पतालो में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों की जानकारी मिलने के बाद समाज के युवाओं द्वारा उन्हें रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि आज भी अस्पतालो में कई ऐसे मरीज आते है जो आर्थिक रूप से विपन्न रहने के कारण रक्त की व्यवस्था नहीं कर पाते है, ऐसे लोगों की जानकारी मिलने के बाद युवा समर्पण से जुड़े सामाजिक युवा अस्पताल में पहुंचकर जरूरतमंदो को रक्तदान कर रक्त उपलब्ध करवाते है. गढ़वाल समाज के इन युवाओं के इस अमूल्य योगदान के लिए उन्हें समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी सितेस अजीत द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद थे.


Web Title : YOUNG DONORS OF GARHWAL SOCIETY HONOURED