युवा वैज्ञानिकों ने बनाए मॉडल, पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दो दिवसीय आयोजन

बालाघाट. शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ एक मार्च को किय गया. राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद एनसीएसटीसी, विज्ञान और औद्योगिकी विभाग नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश विज्ञान और औद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिन विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने विषयों से अन्वेषण थीम पर अपने-अपने प्रादर्श का प्रदर्शन किया.  

प्राणिशास्त्र के सहायक प्राध्याक और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के को-आर्डिनेटर दुर्गेश अगासे ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अन्वेषण थीम पर महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने प्रदर्श का प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि एक मार्च को प्रादर्श का प्रदर्शन और दूसरे दिन पॉवर प्वाईंट के माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. जिसे प्रमोट कर रहे प्रायोजकों की मदद से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.  


Web Title : YOUNG SCIENTISTS CREATE MODEL, TWO DAY NATIONAL SCIENCE DAY CELEBRATION AT PG COLLEGE