आयकर विभाग ने कई प्रतिष्ठानों पर बढाई दबिश, छापेमारी से व्यापारियों में हडकंप

इंदौर : आयकर विभाग की टीम ने बुधवार रात शहर के कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी. छापे की जानकारी लगते ही मार्केट में हड़कंप मच गया, कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए. विभाग ने सियागंज और महारानी रोड पर कई दुकानों पर दस्तावेज खंगाले. सूत्रों के अनुसार टीम को करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. गुरुवार को भी कार्रवाई जारी है.

- मिली जानकारी अनुसार आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को एक साथ कई जगहों पर दबिश दी. टीम ने महारानी रोड स्थित शालीमार बाबा, पूजा सहित सात से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर छापे मारे. इसके अलावा सियागंज में भी कुछ बड़े व्यापारियों के ऑफिस पहुंचकर दस्तावेज जांच.

सूत्रों के अनुसार टीम को जांच के दौरान करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं. टीम ने इलेक्ट्रिक कारोबारियों के यहां भी छापेमार कार्रवाई की और यहां से बही खाते सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की. उम्मीद जताई जा रही है कि रात तक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.



Web Title : INCOME TAX DEPARTMENT AT SEVERAL ESTABLISHMENTS FROM INCREASED DABISH, CHHAPEMARI IN MANIFESTS