टेस्टी और स्वादिष्ट Cheesy Maggie Pakoda

सर्दियों के मौसम में मैगी का स्‍वाद खाने में अलग ही अंदाज देता है. अच्छा चलिए मैगी की बात नहीं करते हैं. हम आज पकौड़े की बात करते हैं. अब तो पकौड़े के आगे मैगी को आप भूल गए होंगे, हैं ना. सर्दियों में पकौड़े खाने का मज़ा ही कुछ और होता है. लेकिन कभी आपने चीजी मैगी पकौड़े का नाम सुना है, नहीं ना. लेकिन, इसे बनाने से पहले आपको इन सामानों को लेकर किचन में जाना होगा.   तो तैयार हो जाए स्वादिष्ट  गरमा-गरम चीजी मैगी पकौड़ा बनाने की विधि जानने के लिए-  

सामग्री

*मैगी नूडल्स-150 ग्राम

*नमक-1/2 चम्मच

*मिर्च पाउडर-2 चम्मच

*मक्के का आटा- 2 चम्मच

*पानी-हिसाब अनुसार

*चीज- 1/2 क्यूब्स

*1/2- शिमला मिर्च

*रिफाइन्ड ऑइल- 2 कप

*टमाटर- 1/3

*धनिया पत्ता- 1

विधि

Step 1

सबसे पहले आप एक हरी शिमला मिर्च को अच्छे से धोकर काट लें. फिर एक कड़ाही में माध्यम आंच पर पानी गर्म करें.

Step 2

इसके बाद आप मैगी को गर्म पानी में डालें और मैगी मसाला भी. मैगी को पकने दें और जब मैगी का पानी सूख जाए तो उसे दूसरे बर्तन में खाली कर लें.

Step 3

अब आपको एक अन्य बर्तन में कटी हुई शिमला मिर्च, चीज क्यूब्स, नमक और मिर्च पाउडर और आटा डालकर अच्छे से मिलाना होगा स्वादिष्ट पकौड़ी के लिए.

Step 4

मिलाने के बाद पहले से पकी हुई मैगी डाले, और अच्छे से उसे मिलाए. मिलाने के बाद कड़ाही में माध्यम आंच पर तेल को गर्म करें और मैगी को पकौड़ी का शेप देकर तेल में डालिए.

Step 5

अब आप इसे गोल्डन होने तक सेकें और जब गोल्डन हो जाए तो इसे कड़ाही से निकाल लें.

Step 6

अब आप खाने के साथ सर्व करना है तो करें, या फिर चाय के साथ भी इसका मजा ले सकती है.



Web Title : TESTY AND DELICIOUS CHEESY MAGGIE PAKODA

Post Tags: