विश्व कप टूनार्मेंट महिला टी-20 को इंग्लैंड से शिकस्त, हुई वर्ल्ड कप से बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला टी-20 विश्व कप टूनार्मेंट में एक फिर निराशा हाथ लगी. वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड ने आठ विकेट से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19. 3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने एमी एलेन जोन्स (53) और नटाली स्कीवर (52) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 17 गेंदें शेष रहते केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड ने इस मैच में मिली जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब उसका सामना खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा. पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान वेस्‍टइंडीज को 71 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. मौजूदा विश्व वनडे चैंपियन इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है तथा पिछले साल लॉर्ड्स में वह भारत को 9 रनों से मात देकर चैंपियन बनी थी.


Web Title : WOMEN CRICKET T20 MATCH ENGLAND INDIA SEMI FINAL