आप ने मनाई सरदार पटेल की जयंती, मंहगी मूर्ति को बताया गरीबों के साथ मजाक

पटना : आम आदमी पार्टी ने राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाया. मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहु ने कहा कि सरदार पटेल सवा सौ करोड़ देशवासियों के हृदय में बसते हैं. उन्होंने गुजरात में सरदार पटेल की मंहगी मूर्ति की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुये कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की सीमित समझ एवं अदूरदर्शिता को दर्शाता है.  

3500 करोड़ की मूर्ति बनाना देश की गरीब जनता के साथ एक क्रूर मजाक है. यह सब देख कर सरदार पटेल जी की आत्मा कराहती होगी. साहु ने कहा कि आज देश को यूनिवर्सिटीऑफयूनिटी की जरूरत थी. अगर खुद सरदार बल्लभ भाई पटेल से उनकी ख्वाहिश के बारे में पूछने का अवसर होता तो वे निश्चित ही मूर्ति की जगह विश्वविद्यालय बनाने की बात कहते.  

साहु ने कहा कि एक तरफ जब देश की अर्थव्यवस्था बिखरने की कगार पर है, युवा बेरोजगारी से त्राहिमाम हैं, ज्यादातर सरकारी स्कूल-विश्वविद्यालय एवं अस्पताल खस्ताहाल हैं, ऐसे समय में सरकारी फंड से इतना अधिक खर्च करके मूर्ति बनाना सरकार की जनता के प्रति लापरवाह रवैये को दिखाता है.  

कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रह्मप्रकाश ने की.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार, सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम, प्रवक्ता अमर प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश एवं धनंजय कुमार सिन्हा, महिला मोर्चा अध्यक्षा उमा दफ्तुआर, कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, विकास आनंद, युवा अध्यक्ष शाहन परवेज़, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदलाल राम, अशोक यादव, योगेंद्र प्रसाद चौधरी, डॉ. प्रिया सिंह, जीतन पासवान, संजीव कुमार, कृष्णमूरारी गुप्ता, सुयश कुमार ज्योति, मनोज बिहारी यादव, सौरव शर्मा, अंजुम बारी हिन्दुस्तानी, मुश्ताक राहत, आसमाँ ख़ान, अक्षांश कुमार, रोहित कुमार, आदि मेहता, विक्की कुमार, सतीश गुप्ता, संतोष चौधरी, अभिषेक दांगी, तनवीर आलम, हिमांशु, अर्चजीत कुमार, आकाश यादव, प्रभात यादव, ट्विंकल कुमार, प्रिंस कुमार, शिवम राजपाल, ऋषभ राय, फ़ैज़ अकरम, अजय कुमार, अन्नू कुमारी, राहुल कुमार, सरोज कुमार, किशन कुमार, ऋतिक कुमार, अपूर्व कुमार, ज़ाहिद, रंजन कुमार, छात्र अध्यक्ष हिमांशु कुमार, अर्पणा मिश्रा, अभिषेक झा, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : AAP PARTY CELEBRATED SARDAR PATEL BIRTH ANNIVERSARY