बिहार - कटिहार में खतरनाक प्रदूषण, बेगूसराय-पूर्णिया समेत पांच शहरों में एक्यूआई 300 के पार

बिहार - कटिहार में खतरनाक प्रदूषण, बेगूसराय-पूर्णिया समेत पांच शहरों में एक्यूआई 300 के पार

देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बिहार में भी प्रदूषण बढ़ गया है. कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. शुक्रवार 4 नवंबर सुबह 11 बजे बेगूसराय, दरभंगा, पूर्णिया समेत पांच शहरों में हवा बहुत खराब श्रेणी में है. राजधानी पटना के सभी इलाकों में एक्यूआई (AQI) 200 के ऊपर है.   

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 402 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है. इसके अलावा बेगूसराय में 305, दरभंगा में 312, मोतिहारी में 373, पूर्णिया में 321 और सीवान में 312 एक्यूआई रहा.  

AQI के अंक शहर की वायु गुणवत्ता का असर निर्धारित करते हैं. AQI को कई वर्गों में बांटा गया है और उसी के अनुरूप वायु गुणवत्ता पर क्या असर होगा इसका निर्धारण होता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंक क्या प्रदर्शित करते हैं 

Web Title : BIHAR: DANGEROUS POLLUTION IN KATIHAR, AQI CROSSES 300 IN FIVE CITIES INCLUDING BEGUSARAI PURNEA

Post Tags: