बिहार में पत्रकार के पिता, मां और पत्नी की दर्दनाक मौत

बिहार में एक निजी चैलन आजतक के पत्रकार गणेश मस्करा के माता, पिता और पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मोतिहारी-मुजफ्फरपुर  रोड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास सोमवार सुबह करीब 4 बजे कार पुल के रेलिंग से टकरा गई.  घटना इतनी भीषण थी की कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में उनके परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में गणेश गंभीर रूप हो गए जिनका मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मृतक प्रेमा मस्करा के भाई शंभू अग्रवाल भी पत्रकार हैं. शंभू अग्रवाल मुजफ्फरपुर में एक हिन्दी दैनिक  के साथ काम करते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल शहर के प्रतिष्ठित मस्करा परिवार से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार गणेश शंकर मस्करा अपने पिता का इलाज कराने चेन्नई जा रहे थे. उनके साथ उनकी माता और पत्नी भी जा रही थीं.  चेन्नई में उनके बड़े भाई महेश मस्करा का अपना कारोबार है. उन्हें मुजफ्फरपुर  से चेन्नई के लिए यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी. उनकी तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर मोतिहारी के बैरिया देवी स्थान के पास पुल से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार सभी लोग अंदर ही फंसे रह गये. केवल ड्राइवर बाहर निकल पाया. स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई उसके बाद सबको बाहर निकाला जा सका. गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर भी घायल हो गया.

घटना में उनके पिता श्रवण मस्करा(70), मां प्रेमा मस्करा(65) व पत्नी अंजू मस्करा(28) की मौत हो गयी. जबकि गणेश गभीर रूप से घायल हो गए. उनका स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. इधर, तीनों शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मस्करा परिवार का रक्सौल में काफी जमीन जयदाद है.

Web Title : BIHAR: JOURNALISTS FATHER, MOTHER, WIFE FOUND DEAD

Post Tags: