बिहार के आर्थिक रूप से विपन्न बच्चे भी बनेंगे डॉक्टर व इंजीनियर, शुक्रिया वशिष्ठ का हुआ उद्घाटन

पटना. पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह जैसी शख्सियते कभी नहीं मरती उनके ज्ञान विज्ञान सदैव अमर रहते है हमें गर्व है कि हम ऐसी माटी मे जन्मे है जहां ऐसी विभूतियां पैदा हुई है, यह बातें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने शुक्रिया वशिष्ठ के उद्घाटन समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि जब कभी समय मिलेगा वे इस संस्थान में आकर बच्चों को पढ़ाएंगे. ्समारोह को संबोधित करते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा यह काफी बेहतर प्रयास है कि ऐसे संस्थान की शुरुआत हुई है जिसमें बिहार के 40 निर्धन सह मेधावी छात्रों को निशुल्क इंजिनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी.

आइंस्टाइन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के स्मृतियों को सहेजने में लगे बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू एवं वशिष्ठ बाबू के भतीजे मुकेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से वशिष्ट बाबू का सपना आज साकार हो गया.

आज आशियाना, रामनगरी मोड़ स्थित अभियंता नगर में डॉ० वशिष्ठ नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में बहुप्रतीक्षित शुक्रिया वशिष्ट संस्थान का उद्घाटन पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, एटीएस डीआईजी विकास वैभव, भाजपा एन आर आई सेल के अध्यक्ष अनिल दत्त सिंह, समाजसेवी विकास चंद्र गुड्डू बाबा, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, ज्योतिषाचार्य रुपेश पाठक, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह समेत कई शिक्षाविदों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

समारोह के उद्घाटन सत्र में कर्मकांड विशेषज्ञ रूपेश पाठक, पंडित राकेश झा शास्त्री ने गणेश वंदना एवं वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ इसका आगाज किया. मंच संचालन वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने किया. इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प भूषण कुमार सिंह बबलू ने किया. ् अपने अध्यक्षीय संबोधन में भूषण सिंह ने बताया कि शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान में सूबे 40 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें मेडिकलए इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं की निशुल्क तैयारी तथा उनके लिए आवास व भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

यहां वशिष्ठ बाबू द्वारा लिखित किताब, चिठ्ठी, उनके स्मरण पुस्तके, तथा अन्य दुर्लभ एवं उपयोगी किताब को भी रखा गया है. ् वशिष्ठ बाबू के भतीजा मुकेश सिंह ने कहा कि भारत  सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की है. ् हम सब इसके लिए उनके आभारी है. यह सम्मान अगर उनके जीते जी मिलता तो और बात होती. ् उनके यादगार के तौर पर तथा आने वाले पीढ़ी को उनके बारे में विस्तृत जानकारी हो इसके लिए हम सब ने इसकी स्थापना की है.

इस समारोह में गंगा बचाओ अभियान के प्रणेता विकाश चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, चिकित्सक डॉ राणा एसपी सिंह, फिल्म निर्मात्री साधना सिंह, धनवंत सिंह राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्ण, बिल्डर के प्रमुख संजय प्रताप सिंह, समाजसेवी विवेक विश्वास, बिग गंगा चैनल के अनूप नारायण सिंह, बिट्टू राकेश सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह बिहारी भैया, नीतीश कछवाहा, करणी सेना के पीके सिंह समेत सैकड़ो महानुभावो ने शिरकत की.   

Web Title : BIHARS ECONOMICALLY DEPRIVED CHILDREN TO BECOME DOCTORS AND ENGINEERS, AVA VASISTHA INAUGURATED

Post Tags: