दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन

समस्तीपुर ( राजेश कुमार झा ) : शहर के नगर भवन में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव  2018 का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए जिलेभर से प्रतिभागियों भाग ले रहे है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.  

वहीं उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल में डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद शशि विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, कपिल कुमार शर्मा शिक्षक हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय रोसरा समस्तीपुर, श्रीमती मधु कुमारी शिक्षिका बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर समस्तीपुर, श्रीमती रत्ना कुमारी शिक्षिका श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर समस्तीपुर,मुकेश कुमार प्रधानाध्यपक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी समस्तीपुर, जिनका सहयोग जिला  कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा ) समस्तीपुर ने की.

इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक उ०म०वि० बेला पंचरुखी समस्तीपुर वो अन्नत कुमार राय प्र० प्र० उ०म०वि० लाटबसेपुरा समस्तीपुर है. इस इस कार्यक्रम का शुरुआत मिथिला परंपरा के अनुसार मैथिली गीत भगवती गीत जय जय भैरवि असुर भवानी से किया.

उत्सव में समूह गायन,समूह लोक नृत्य, एकांकी, शास्त्रीय (नृत्य,गायन,वादन) हारमोनियम वादन (सुगम) वक्तृता, लोकगाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद धमार, चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि बिधा में प्रतियोगिता आयोजित की गई है. यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार ने दी.


Web Title : DM CHANDRASEKHAR SINGH INAUGURATED TWO DAY DISTRICT LEVEL YOUTH FESTIVAL