BIA की विद्युत विनियामक आयोग से मांग- बिजली कंपनी सप्लाई चार्ज हो कम

पटना : बिहार में विद्युत विनियामक आयोग की ओर से गुरुवार को जन सुनवाई की गई. इस जनसुनवाई में बिजली के रेट को लेकर हो रही है बातें हुईं. जनसुनवाई में बीआईए (बिहार इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन) उपाध्यक्ष संजय भरतिया ने मांग की है कि बिजली कंपनी सप्लाई के चार्ज को कम किया जाए.

इस जनसुनवाई में चर्चा हुई कि कंपनी उपभोक्ताओं पर अनावश्यक रूप से बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत छह हजार मेगावाट की है और उस पर चार्जा लिया गया 20 मेगावाट का. जबकि जितनी खपत हुई, उतने पर चार्ज लिया जाना चाहिए था.

स्टील एसोसिएशन भी इस जनसुनवाई में शामिल रहा. उनकी ओर से भी राज्यों के बिजली बिल को कम करने की मांग की है. एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि सरकारी नीति से हम बेहाल हो रहे हैं. खरीद लागत की दाम से तीन गुणा दाम पर बिजली बेच रहे हैं, बावजूद इसके कंपनी घाटे में चल रही है.

जनसुनवाई में मौजूद बहुते सारे एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पूरे देश में बिहार जैसी स्थिति कहीं पर भी नहीं है. चैंबर ने भी ट्रांसमिशन चार्ज में कमी लाने की आयोग से मांग की है.  

Web Title : DEMAND FROM BIAS ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION POWER COMPANY SUPPLY CHARGE REDUCED

Post Tags: