रुकावटों के बावजूद 17 महीने में लाखों नौकरियां दीं, तेजस्वी बोले- नीतीश के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश को पुराने ख्यालात और रूढ़िवादी अप्रोच वाला व्यक्ति करार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जब वह नीतीश कुमार के साथ सत्ता में थे तब अपनी क्षमता का 10 फीसदी ही काम कर पा रहे थे. उनके साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी. इतनी रुकावटों और सीमाओं के बावजूद उन्होंने अपने बल पर महज 17 महीनों में लाखों नौकरियां दीं. साथ ही पर्यटन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किए.  

तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म की सीमितता एवं बाध्यताओं के बीच उन्होंने नीतीश कुमार के साथ काम किया. नीतीश के पुराने ख्यालात, अप्रचलित तौर-तरीके, असामयिक निर्णय, कालग्रस्त कार्यशैली एवं रूढ़िवादी एप्रोच वाले नेतृत्व के साथ वह अपनी क्षमता का बस 10 फीसदी ही कार्य कर पा रहे थे. इन सबके बावजूद उन्होंने तार्किकता, बुद्धिमत्ता, वैज्ञानिकता और व्यावहारिकता के बल पर केवल 17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दीं. साथ ही पर्यटन, आधारभूत संरचना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में प्रभावी, बेहतरीन एवं ऐतिहासिक कार्य किए. उन्होंने कहा कि आम जनता ने 17 साल बनाम 17 महीनों के इस सकारात्मक अंतर का नजदीक से अनुभव करके स्वागत किया है.

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आरजेडी का एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें एनडीए सरकार के 17 साल बनाम महागठबंधन सरकार के 17 महीने की तुलना की गई है. इसमें दावा किया गया कि तेजस्वी ने बेहतरीन काम किया. देश में पहली बार जाति आधारित गणना करके 75 फीसदी तक आरक्षण बढ़ाया गया. लाखों पदों पर बहाली निकाली गई. स्वास्थ्य विभाग में 1. 35 लाख पदों पर भर्ती को अंतिम चरणों तक पहुंचाया गया. 4 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया. पंचायत प्रतिनिधियों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया. इसके अलावा पर्यटन एवं खेल नीति को बढ़ाने का श्रेय भी तेजस्वी यादव को दिया गया है.

Web Title : DESPITE OBSTACLES, LAKHS OF JOBS WERE GIVEN IN 17 MONTHS, TEJASHWI SAID – THERE WAS A PROBLEM IN WORKING WITH NITISH

Post Tags: