फर्जी NCB अफसर बन गांजा तस्करों से करते थे वसूली, पर्दाफाश के बाद जमकर पिटाई

रांची के नामकुम बस्ती में शनिवार रात फर्जी नारकोटिक्स अधिकारी बनकर आए दो यूट्यूबरों को गांजा तस्करों ने पीटकर घायल कर दिया. मामले का पता चलने पर पुलिस ने दोनों को बचाकर रिम्स भिजवाया. घायलों में युवक-युवती शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार युवक और युवती शनिवार को नामकुम बस्ती में गए हुए थे. वहां जाकर दोनों ने गांजा भरा सिगरेट खरीदा और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद खुद को पत्रकार बताकर गांजा की तस्करी करने वालों से 30 हजार रुपये ऑनलाइन अपने अकाउंट में भेजने को कहा. इसके बाद दोनों दोबारा रात 10 बजे तीन अन्य सार्थियों के लेकर वहां पहुंच गए और नारकोटिक्स विभाग का खुद को अधिकारी बताकर पैसों की मांग करने लगे.

ग्रामीणों के अनुसार दोनों ने गल्ले से 10 हजार रुपये निकाल लिए. गांजा बेचने वाला का शोर सुनकर लोग जुट गए और उनकी पिटाई कर दी. साथ आए अन्य तीन युवक वाहन से भाग गए. दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में गांजा बेचने वालों से वसूली करने की बात पता चली है. थाने में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

Web Title : FAKE NCB OFFICERS USED TO EXTORT GANJA SMUGGLERS, BEAT FIERCELY AFTER EXPOSURE

Post Tags: