भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के अनिश्चितकालीन धरना जारी

समस्तीपुर : प्रधान डाकघर परिसर में जी0डी0एस0 कमेटी की रिपोर्ट को लागू कराने को ले भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ समस्तीपुर के द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी. प्रदर्शन में आए हुए वक्ताओं ने कहा की  माननीय कमलेश चंद्रा चेयरमैन जी0डी0एस0 कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंपे हुए 2 साल से अधिक समय बीत गया है,  रिपोर्ट सौंपने से पूर्व एवं बाद में भी सचिव स्तर पर, मंत्री मंडल स्तर पर पूर्व लागू कराने का प्रयास किया हर बार आश्वासन मिला लेकिन नतीजा सिफर रहा.

 आजिज होकर हमारे जेनरल सेक्रेटरी ने भूख हड़ताल दिल्ली में किया जिसे सकारात्मक आश्वासन के बाद सचिव महोदय ने तोड़वाया लेकिन महिनों बीत जाने के बाद वही की वही रही. पुनः देश भर के हजारों जीडीएस ने डाक भवन नई दिल्ली का घेराव किया जिसमें माननीय सचिव महोदय के अलावा खुद माननीय मंत्री मनोज कुमार सिन्हा मैं जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को लागू कराने का आश्वासन दिया. फिर महीनों बीत गए बात वहीं की वहीं रह गई, अंततः मजबूर होकर संघ के लोगों ने 14 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.  

इस हड़ताल में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ कि आज से इस हड़ताल में साथ देते हुए शामिल हो गए मौके पर भारतीय डाक कर्मचारी संघ समस्तीपुर शाखा के सचिव संजय चौधरी, बौएलाल ठाकुर, कृष्ण मोहन राय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ  के अध्यक्ष  ईश नारायण राय, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव बुद्धदेव पाठक, राकेश कुमार, इंद्र देव राय, इनके अलावे  विनोदानंद पाठक, बजरंगी साह, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र नाथ झा, धीरेंद्र कुमार, अमरदीप कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र गुप्ता, सरोज कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद महतो, अमित कुमार, अक्षय कुमार चौबे, जयंत कुमार, राजीव रंजन चौधरी, संजीव कुमार,केदार चौधरी, मोहम्मद रफी, सतीश कुमार, अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार मिश्र, अशोक कुमार सिंह, राम दयाल सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Web Title : INDIAN POSTAL STAFF FEDERATIONS INDEFINITE PICKET ISSUED