बिहार राज्य दस्तावेज संघ का महासम्मेलन, हज़ारों की तादाद में शामिल हुए लोग

सुपौल (राजेश कुमार झा) :  23 जून 2018 को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बिहार राज्य दस्तावेज संघ का 18 वाँ दो दिवसीय प्रांतीय महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन माननीय श्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री उर्जा, निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया.

 जिसका आयोजन सुपौल जिला के दस्तावेज नवीस संघ के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सभापति राम नारायण यादव ने की, इस सम्मेलन में बिहार दस्तावेज नवीस संघ के वक्ताओं ने अपने अपने मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की, जिनमें मुख्य पांच मांगे बिहार सरकार से दस्तावेज लेखक ने की. मांगो में  कल्याण कोष की स्थापना. प्रशिक्षुओं को दस्तावेज नवीस का अनुज्ञप्ति प्रदान करना. पारिश्रमिक का पुर्निरीक्षण कर के नए पारिश्रमिक दर निर्धारित करना. आए दिन लिंक फेल की समस्या से निबंधन कार्यालय को मुक्त कराना. रोक सूची को आपत्ति के निराकरण होने के पश्चात संबंधित रोग को हटाने की प्रक्रिया को सरल करना. रोक सूची को आपत्ति के निराकरण होने के पश्चात संबंधित रोक को हटाने की प्रक्रिया को सरल करना. सभा के संबोधन संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा संघ के महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा स्वागताध्यक्ष विष्णु देव यादव स्वागत कोषाध्यक्ष उमेश चौधरी, स्वागत मंत्री संजीव कुमार दास स्वागत मुख्य संरक्षक मोहम्मद तोहीद अंसारी मुख्य संरक्षक दिवा कांत झा प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. दस्तावेज नवीस संघ के शिष्टमंडल ने मंत्री को मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Web Title : MAHASAMAMELAN OF THE BIHAR STATE DOCUMENT ASSOCIATION, JOINED BY THOUSANDS OF PEOPLE