नीतीश और राज्यपाल गया एयरपोर्ट पहुंचे, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 20 महीने बाद बिहार दौरे पर आ रहे है. गया एयरपोर्ट पर पीएम की अगुवानी के लिए सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंच गए हैं. पीएम का इंतजार हो रहा है.  पीएम मोदी पहले औरंगाबाद और फिर बेगूसराय में रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बिहार को 48000 करोड़ की सौगात देंगे. इसमें कई एक्सप्रेसवे, खाद कारखाना समेत कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान डेढ़ साल बाद पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे. इससे पहले बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में दोनों नेता एक मंच पर दिखे थे. इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र प्रसाद आर्लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजकुमार सिंह, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, नित्यानंद राय, वीके सिंह,अश्विनी चौबे के अलावा सूबे के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को बिहार में लोकसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब 5 दिन के भीतर प्रधानमंत्री मोदी दो बार बिहार दौरे पर रहेंगे. आज औरंगाबाद और बेगूसराय के दौरे के बाद 6 मार्च को पीएम बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सबसे पहले मोदी औरंगाबाद जाएंगे. जहां 21 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. और फिर  शाम चार बजे औरंगाबाद से बेगूसराय के लिए रवाना होंगे. वहां एक लाख 62 हजार करोड़ की राष्ट्रव्यापी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इनमें से बिहार की 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं

Web Title : NITISH KUMAR AND GOVERNOR ARRIVE AT GAYA AIRPORT, PM MODI WILL BE WELCOMED

Post Tags: