सुल्तानगंज और राजेंद्रनगर का नर्सिंग होम सील, पाॅजिटिव मरीज की पत्नी, भाई और बहन क्वारेंटाइन

पटना. पटना सिटी के सुल्तानगंज में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने और वैशाली के मरीज का पटना कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.

वैशाली का मरीज पटना एम्स से पहले राजेन्द्र नगर स्थित पाॅपुलर नर्सिंग होम में भर्ती हुआ था. उस नर्सिंग होम को बुधवार की रात सील कर दिया गया और वहां के सभी कर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया.

उधर सुल्तानगंज इलाके को भी सील कर दिया गया है. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 स्थित मेवालाल साव की गली, फ्रेंड्स कॉलोनी, कटरा इलाके में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इन इलाकों के लोग स्क्रीनिंग पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे.  

स्थानीय थाने द्वारा बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है. इन जगहों पर किराना, दूध, दवा सहित आवश्यक सामग्री वाली दुकानें भी नहीं खुलेंगी. प्रशासन द्वारा ही आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जाएंगी. यह जानकारी उप विकास आयुक्त रिची पांडेय ने दी.

Web Title : NURSING HOMES SEAL OF SULTANGANJ AND RAJENDRANAGAR, POSITIVE PATIENTS WIFE, BROTHER AND SISTER QUARANTINE

Post Tags: