27 फरवरी से बिहार में मनाया जाएगा पुलिस सप्ताह, मुख्य सचिव ने दिए जरूरी टिप्स

पटना : बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य भर में पुलिस सप्ताह की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि राज्य में 27 फरवरी से पुलिस सप्ताह के रूप में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पुलिसकर्मियों और अधिकरियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए.

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी एक दूसरे की सहायता जरूर करें और वर्तमान में जीना सीखें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह हमेशा लगता है कि उनकी उपयोगिता सही जगह नहीं ली जाती. ऐसे में वह वर्तमान में जिएं तो बेहतर होगा.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी अपने जूनियर स्टाफ और सहयोगी की चिंता करना सीखें. उनकी पारिवारिक समस्या से लेकर छुट्टी, रहने की समस्या इन सब को गंभीरता से देखें तभी बेहतर सामंजस्य बन सकेगा.

दिलचस्प बात यह है कि मुख्य सचिव ने पुलिस को एक मुहीम का हिस्सा बनने को कहा. उन्होंने कहा कि एक-एक थाना एक-एक तालाब को गोद ले. इससे जल जीवन हरियाली का बेहतर संदेश जाएगा. इसके अलावा अप्रैल महीने में सिविल सर्विसेज सप्ताह के रूप में मनाने पर भी विचार किया जा रहा है.


Web Title : POLICE WEEK TO BE CELEBRATED IN BIHAR FROM FEBRUARY 27, CHIEF SECRETARY SAYS URGENT TIPS

Post Tags: