इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर मनाया गया कौमी दिवस

बिदूपुर : बिदूपुर प्रखंड के शदुल्लापुर पंचायत के बालातांर गांव में सोमवार को नेहरु युवा विकास समिति के तत्वावधान में इंदरा गाँधी जयंती में मोके पर आयोजित कौमी एकता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन दिप जलाकर किया गया. वही इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया.  

इस दौरान कार्यक्रम को सबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद के जिला युवा समन्वयक रवींद्र कुमार रवि ने इंदिरा गांधी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को भी इंदिरा गांधी जैसी बनना चाहिए और समाज का विकास करना चाहिए साथ ही विवेक कुमार ने कहा कि समाज को नया प्रकाश की जरूरत है

जब तक समाज के युवापीढ़ी कुशल नही होंगे तबतक समाज को नया प्रकाश नही मिल सकता है.  

मौके पर अरुण कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल ने बताया कि इंदिरा गांधी के प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने भारत के विकास में अपनी जान गवां बैठी. साथ ही नेहरू युवा के नैंसी, मधु, भव्या, मनीसा, प्रियंका, नीतू, संजना, उजाला, सचिन, कुमकुम समेत कई दर्जनों की संख्या में बालिकाएं उपस्थित हुए.


Web Title : QUAMI DIWAS CELEBRATED ON INDIRA GANDHI BIRTH ANNIVERSARY