ओवरटेक के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत दो छात्र गंभीर रूप से घायल

आरा : बिहार के भोजपुर जिले के आरा-अरवल रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक बाइक पर सवार तीन छात्र बस की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयंकर था कि सड़क खून से रंग गया. मौके पर जुटे लोग शव को उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.  

घटना सहार ब्लॉक के शंकर टोला के पास घटी. मंगलवार सुबह खैरा गांव के पंकज कुमार, अनिल कुमार और धर्मेंद्र कुमार अरवल से कोचिंग कर लौट रहे थे.

ट्रक सहार से आरा की ओर आ रहा था. छात्र भी उसी दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान छात्रों ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की.  

इस दौरान बाइक को ट्रक से टक्कर लगी और वह सामने से आ रही बस के चपेट में आ गई. बाइक ट्रक ने नीचे घुस गई और तीनों युवक फंस गए.  

बस के अगले पहिए से दबकर पंकज की मौत हो गई, जबकि, उसके दो साथी धर्मेंद्र व अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए.

गांव के लोगों ने बस को पलटकर नीचे फंसे युवकों को बाहर निकाला. गांव के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.  

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. घायलों में एक की हालत नाजुक है.  

दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक आरा-अरवल मार्ग को जाम कर हंगामा भी किया







Web Title : TRAUMATIC ACCIDENT HAPPENED DURING OVERTAKING, DEATH OF ONE TWO STUDENTS CRITICALLY INJURED