कोल माइंस में डोजर पलटने से एक ऑपरेटर की मौत, मजदूरों ने रोका काम किया जमकर हंगामा

गोड्डा के इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की राजमहल परियोजना में शुक्रवार सुबह डोजर पलटने से एक ऑपरेटर की मौत हो गई. घटना ललमटिया थाना क्षेत्र की है. मौत के बाद मजदूरों ने उत्पादन और सम्प्रेषण का काम रोक दिया और जमकर कंपनी के खिलाफ हंगामा किया. मृतक के परिजन आश्रित के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.  

- यह डोजर बिड़ला कंपनी का था, जो कोयला डंप कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

- मृतक की पहचान राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो ललमटिया का रहने वाला था.

- हादसे के बाद लोगों ने ऑपरेटर को हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

- इसी माइंस में पिछले साल 31 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 23 लोगों की खान में दबकर मौत हो गई थी.


Web Title : THE DEATH OF AN OPERATOR FROM THE DODGER COHORT IN COLE MINES, STOPPED BY WORKERS WORKED FIERCELY FURORE