टाइगर फोर्स ने किया अपने नेता की गिरफ्तारी का विरोध, गिरिडीह सांसद व एएसपी बेरमो का किया पुतला दहन

बेरमो - टाइगर फोर्स के अगुवा नेता पर प्राथिमिकी दर्ज सहित गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शुक्रवार के संध्या गिरिडीह सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय व बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट का पुतला दहन कार्यक्रम टाइगर फोर्स बेरमो प्रखंड कमेटी के और से किया गया इसके पूर्व फोर्स के लोगो ने जारंगडीह दुर्गा मंडप से रैली निकाल कर शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा जहां पुतला दहन किया गया

कार्यक्रम के बाद सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए टाइगर फोर्स बेरमो प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह संसद रविन्द्र कुमार पांडेय राजनीतिक दवाब के कारण टाइगर फोर्स के आंदोलन को दबाना चाह रही है, पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर आंदोलनकारियों को जेल भेजा जा रहा है इस सब धमकियों से फोर्स पीछे नही हटेगी. कहा कि टाइगर फोर्स एक रजिस्टर्ड संगठन है वाबजूद प्रशासन इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहती है. जारंगडीह में हुए आंदोलन के पूर्व लिखित सूचना बोकारो डीसी, एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी थाना प्रभारी सहित सीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी को दी गई थी वाबजूद आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज करना कहां से उचित है इसका खुल्ला विरोध टाइगर फोर्स करेगी व इस कार्य की निंदा करती है.

कहा कि टाइगर फोर्स अब लिखित कहीं नही देगा जो होगा आमने सामने होगा. सभा के बाद जमकर विरोध में नारेबाजी की गई. उसके बाद पूरे जारंगडीह बाजार में घूम घूम कर विरोध में नारेबाजी की.

मौके पर रंजीत पांडेय, आरके दास, बबलू यादव, फागू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निखिल कुमार सिंह, मो सद्दाम, आमिर सोहेल, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू गनी, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, विकास यादव, विवेक यादव, बैजनाथ नायक आदि शामिल थे.

Web Title : TIGER FORCE DID RESIST THE ARREST OF ITS LEADER, GIRIDIH MP ANDAMP; ASP BERAMO EFFIGY OF THE PUPIL COMBUSTION