कब खत्म होगा इंतजार, समय से पीछे है इन नेशनल हाईवे का काम; इन योजनाओं की जीरो प्रगति

झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की 14 योजनाएं समय से पीछे चल रही हैं. कुछ योजनाओं की गति बहुत धीमी है. कई योजनाएं तो तय समय से कई साल बाद भी अधूरी हैं. वहीं कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं, जिनकी प्रगति की स्थिति शून्य हैं. यानी योजनाएं शुरू भी नहीं हुई हैं. राजमार्ग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब की वजह की मुकम्मल जानकारी नहीं दी गई है. वैसे कई योजनाओं की गति से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि संशोधित समय-सीमा में भी पूरी नहीं हो पाएंगी.

धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने झारखंड में राजमार्गों से संबंधित योजनाओं पर लोकसभा में सवाल किया. जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी है. सभी 36 योजनाओं की प्रगति के साथ पूरा होने की संशोधित अवधि के बारे में भी सांसद को लिखित जवाब से अवगत कराया है. सांसद ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के तहत झारखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति पर जानकारी मांगी थी.

धनबाद लोकसभा से जुड़े बैंक मोड़-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य भी 10 किलोमीटर शेष है. मई-2023 में ज्यादातर काम पूरा हो गया है. कुल सड़क में 10 किलोमीटर कार्य शेष हैं, जिसका ठेका दिया जा चुका है. दस किलोमीटर का काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग की ये योजनाएं समय से चल रहीं पीछे

● राष्ट्रीय राजमार्ग ओरमांझी-गोला खंड का चार लेन (पैकेज टू) जून-2025 में पूरा होना है. अबतक मात्र आठ प्रतिशत उपलब्धि
● इसी राजमार्ग के पैकेज वन गोला-बोकारो खंड का चार लेन की उपलब्धि महज सात प्रतिशत. इस कार्य को भी जून 2025 में पूरा होना है.
● राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बरही-कोडरमा खंड जीरो से 27 किमी फोरलेन का कार्य 2021 में पूरा होना था. अबतक 89 प्रतिशत काम हुआ है. मार्च 2024 तक पूरा होने की संभावना
● राष्ट्रीय राजमार्ग-99 का सुदृढ़ीकरण जनवरी-2019 में पूरा होना था. अबतक 89 काम हुआ है. अप्रैल - 2024 में पूरा करने की संशोधित तिथि
● ईपीसी मोड पर पुल और पुलिया के पुनर्निमाण सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-143 ए टू लेन चौड़ीकरण का काम 2023 में पूरा होना था. 74 प्रतिशत काम हुआ है. मार्च 2024 में पूरा होने की उम्मीद.
● राष्ट्रीय राजमार्ग-220 (41 से 54 किमी) टू लेन चौड़ीकरण और सुधार 2019 में पूरा होना था. 65 प्रतिशत काम हुआ है. इसी वर्ष पूरा हो जाएगा.
● राष्ट्रीय राजमार्ग-220 के 23वें, 33वें, 35वें व 41वें किलोमीटर पर पुलों के निर्माण की उपलब्धि 30 प्रतिशत. अप्रैल-23 में पूरा होना था, अब मार्च-2024 संशोधित समय सीमा.
● किमी 36. 10 से किमी 60. 60 (डुमरी से कुरूद मोड़) तक मिट्टी के शोल्डर सहित टू लेन चौड़ीकरण की उपलब्धि 65 प्रतिशत है. अगस्त-2023 में पूरा होना था, अब अप्रैल-2024 में पूरा होने की संभावना.
● राष्ट्रीय राजमार्ग-114 ए के किमी 204 पर आरओबी निर्माण, 55 प्रतिशात काम, जनवरी-2024 की जगह अगस्त 2024 में होगा पूरा. सड़क चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का काम 90 प्रतिशत हुआ है. 2021 में पूर्ण होना था, अब जून-2024 में पूर्ण होगा.
● राष्ट्रीय राजमार्ग-133 ए के किमी शून्य से 41 किमी सुदृढीकरण का कार्य 2021 में पूरा होना था. 96 प्रतिशत कार्य हो गया है. फरवरी 2024 में पूरा हो जाएगा.

इन राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं की प्रगति शून्य

● राष्ट्रीय राजमार्ग-419 के पोखरिया मोड़ से गोविंदपुर तक संरचना सहित फोरलेन में चौड़ीकरण/सर्विस रोड के साथ फोरलेन
● राष्ट्रीय राजमार्ग-114 ए बासुकीनाथ-देवघर खंड का फोरलेन
● राष्ट्रीय राजमार्ग-99 के 60. 50 से 79 किमी तक पेव्ड शोल्डर व टू लेन चौड़ीकरण
● राष्ट्रीय राजमार्ग-143 ए के लोहरदगा शहर के चारों ओर बाईपास निर्माण
● राष्ट्रीय राजमार्ग-320 की कई योजनाएं शुरू नहीं हुई हैं, 2025 में होनी है पूरी

Web Title : WHEN WILL THE WAIT END, THE WORK OF THESE NATIONAL HIGHWAYS IS BEHIND TIME; ZERO PROGRESS OF THESE SCHEMES

Post Tags: